ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट डाउन, हैकिंग की आशंका

सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को ब्राजील के किसी हैकर ने हैक किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट गुरुवार सुबह से ही डाउन है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वेबसाइट को हैक कर लिया गया है, हालांकि कोर्ट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने ये स्‍वीकार किया है कि कोर्ट की वेबसाइट गुरुवार सुबह 11.35 बजे से काम नहीं कर रही है और इस समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट खोलने पर लिखा आ रहा है कि साइट ठीक (Site Maintenance) की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट के वेब पेज के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहे एक स्क्रीन शॉट में इसे ब्राजील के किसी हैकर का कारनामा बताया जा रहा है. इस पर हाइटेक ब्राजील हैक टीम के मैसेज के साथ भांग की पत्तियों की छाया देखी जा रहा है.

अधिकारियों ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि वेबसाइट को हैक कर लिया गया, लेकिन उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का सूचना प्रौद्योगिकी विकास विभाग एनआईसी के सपंर्क में है और इसे जल्‍द ठीक कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- जस्टिस लोया केसः सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एसआईटी जांच की मांग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×