ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों की सुरक्षा का मामला: SC ने किया आदेश जारी करने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल खत्म होने के बाद टाली सुनवाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर दायर जनहित याचिका पर अब सुनवाई अगले महीने होगी. कोर्ट का कहना था कि क्योंकि देशभर में चल रही हड़ताल खत्म हो चुकी है, ऐसे में तुरंत आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. कोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी पक्षों की राय जरूरी है. ऐसे में छुट्टियों के बाद ही मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में विस्तृत सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट जुलाई में इस मामले की सुनवाई कर सकता है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई है. इसके अलावा ऐसे हमले को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग है. देशभर में चल रही हड़ताल के बीच सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन हड़ताल वापस लेने के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया

ममता से मुलाकात के बाद खत्म हुई हड़ताल

पश्चिम बंगाल में हफ्तेभर से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे. जिसके चलते सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन सोमवार शाम डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान सरकार की ओर से डॉक्टरों की सभी मांगें मान लिए जाने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया. जिसके बाद पूरे देशभर के डॉक्टरों ने भी काम पर वापस लौटने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 10 जून को पश्चिम बंगाल के नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 75 साल की उम्र के एक शख्स की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को गालियां दीं. इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि जब तक परिजन माफी नहीं मांगते, वे प्रमाण पत्र नहीं देंगे. इन सबके बीच हिंसा भड़क गई, जिसमें दो जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कई और को भी चोटें आईं थी. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल सहित देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×