ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE-NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका SC में खारिज

देश के 6 राज्यों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी रिव्यू पिटीशन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में जेईई-नीट परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में कई राज्यों की तरफ से ये पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी और कहा गया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर देना चाहिए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर अपना पहले वाला रुख अपनाया और याचिका को खारिज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले भी जेईई और नीट परीक्षाओं का ये मामला गया था, तब भी सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. जेईई और नीट परीक्षाओं को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए. कई राजनीतिक दलों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और सरकार पर आरोप लगाया कि वो छात्रों की बात नहीं सुन रही है.

6 गैर बीजेपी शासित राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर कर कहा था कि परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित किया जाए. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब शामिल थे.
0

13 सितंबर को NEET परीक्षा

बता दें कि जेईई की परीक्षाएं 1 से लेकर 6 सितंबर के बीच आयोजित हो रही हैं. वहीं नीट परीक्षा की तारीख 13 सितंबर तय की गई है. इसे लेकर सरकार के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी साफ कर चुकी है कि परीक्षाएं तय समय और तारीख पर ही आयोजित होंगी. इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले सोनिया गांधी ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी, जिसमें कुल 7 राज्यों ने हिस्सा लिया था. बैठक में ही ये तय हुआ था कि इन परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. जिसके बाद ये याचिका दायर की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×