ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ से नहीं छिनेगा स्टार प्रचारक का दर्जा, EC का फैसला हुआ रद्द

कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें कमलनाथ को स्टार कैंपेनर की सूची से बाहर निकाल दिया गया था. कांग्रेस के स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द होने के बाद कमलनाथ ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ के बयान पर लिया गया था एक्शन

बता दें कि कमलनाथ पिछले दिनों बीजेपी एक महिला नेता को लेकर की गई टिप्पणी से विवादों में घिर गए थे. जिसके बाद बीजेपी ने लगातार उन पर हमला बोला और हर जगह उनकी शिकायत की. चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर सजा के तौर पर कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने का फैसला दिया. जिस पर कमलनाथ ने कहा था कि चुनाव आयोग ने उन्हें बिना किसी नोटिस या मामले की सुनवाई के आदेश पारित किया है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है. उन्होंने इसे गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसे लेकर लगातार प्रचार जारी है. कमलनाथ पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने कई बार चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×