भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लॉकडाउन खुलने के बाद इनकी रफ्तार और तेज हो चुकी है. दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है. यहां हाल ही में एक सरकारी शेल्टर होम में 35 बच्चों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और सरकार से जवाब मांगा है.
तमिलनाडु के एक सरकारी शेल्टर होम से इतनी बड़ी तादात में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया. एक साथ इतने बच्चों को कोरोना वायरस होने की ये ऐसी पहली खबर है. इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही इस मामले को लेकर संज्ञान लेते हुए सरकार से सवाल पूछे.
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आखिर ये लापरवाही कैसे हुई? इसके अलावा कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वो जवाब में ये भी बताए कि वो बाकी के बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या जरूरी कदम उठा रही है.
हॉस्टल वॉर्डन से फैला संक्रमण?
सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई अगले महीने 6 जुलाई को करेगी. तब तक राज्य सरकार को सभी सुरक्षा उपाय करने को कहा गया है.
इस पूरे मामले को लेकर लोकल रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि हॉस्टल के वॉर्डन को कोरोना वायरस था, जिसके बाद वो इन बच्चों तक फैल गया. मामले के सामने आने के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आया और सभी बच्चों की टेस्टिंग शुरू हुई. टेस्टिंग के बाद 35 बच्चे संक्रमित पाए गए.
तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे हैं केस
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दिख रहा है. वहीं इन दोनों राज्यों के अलावा तमिलनाडु में भी रोज कोरोना के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. तमिलनाडु में बुधवार 10 जून को कोरोना के कुल 1927 नए मामले सामने आए. वहीं 19 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 36841 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 326 लोगों की मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)