ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ा जाए या नहीं? SC में आज होगी सुनवाई

रिजर्व बैंक ने अकाउंट्स को आधार कार्ड से लिंक करना प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत अनिवार्य बताया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने पर लंबे समय से बहस झिड़ी हुई है. बैंक अकाउंट को आधार से अनिवार्य रूप से लिंक करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

कल्याणी मेनन सेन ने निजता का हनन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में बैंक अकाउंट से आधार कार्ड जोड़ने के खिलाफ याचिका दायर की थी. दरअसल रिजर्व बैंक ने साफ किया था कि बैंक अकाउंट्स को आधार कार्ड से लिंक करना प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत अनिवार्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेन की इस याचिका में कहा है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत नियमों में संशोधन करके बैंक खातों के साथ आधार को जोड़ने का फैसला उस वादे का उल्लंघन है जिसमें कहा गया था कि बायॉमेट्रिक्स का हिस्सा बनना स्वैच्छिक होगा.

कल्याणी ने 23 मार्च को टेलीकॉम डिपार्टमेंट के उस सर्कुलर को भी चुनौती दी है जिसमें कहा गया था कि सभी नागरिकों को अपने मोबाइल नंबरों को भी आधार से लिंक करवाना होगा

6 फरवरी तक आधार से फोन नंबर लिंक कराना जरूरी

वहीं केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है जिसमें मोबाइल फोन यूजर्स को 6 फरवरी तक अपना फोन आधार के साथ लिंक करवाना जरूरी बताया है. सरकार ने अदालत में कहा कि सभी मोबाइल फोन नंबरों को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के तहत आधार से लिंक करवाना जरूरी है. इसके साथ ही नए बैंक खाते खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है.

हलफनामे में सरकार ने यह भी कहा है कि मोबाइल फोन से आधार को लिंक करने की अंतिम समयसीमा अकेले सरकार नहीं बदल सकती क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने फिक्स किया है. हालांकि कहा कि मौजूदा बैंक खातों के साथ आधार को लिंक करने की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है.

केंद्र सरकार ने अपने ताजा शपथ-पत्र में कहा है कि मौजूदा बैंक खाते 31 मार्च तक आधार न जमा करवाने तक काम करते रहेंगे लेकिन जहां तक नए खाते खुलवाने की बात है तो उसके लिए पहचान के तौर पर आधार या पंजीकरण संख्या देना अनिवार्य होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×