ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA:शाहीन बाग का रास्ता खुलेगा या नहीं,SC में आज सुनवाई

शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहा है प्रदर्शन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब दो महीनों से प्रदर्शन जारी है. यहां महिलाएं लगातार इस कानून को वापस लने की मांग पर अड़ी हैं. लेकिन इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड बंद है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर अब सोमवार को सुनवाई होगी. इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से शाहीन बाग की रोड को खोलने के निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में वकील अमित साहनी ने याचिका दायर कर कहा था कि पुलिस को इस रास्ते को खोलने के लिए निर्देश जारी किए जाएं. ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली पुलिस इस मामले पर जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करे.

कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड 15 दिसंबर से बंद है और पिछले कई हफ्तों से सड़क पर प्रदर्शनकारी महिलाएं लगातार सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इस प्रदर्शन को कई बड़े और चर्चित लोगों का भी समर्थन हासिल हुआ. शाहीन बाग के मंच से कई लोगों ने नागरिकता कानून का विरोध किया.

हाईकोर्ट ने दिए थे पुलिस को निर्देश

सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाई कोर्ट में भी इसी तरह याचिका दायर कर प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क खोलने की मांग की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को कहा कि वो कानून के तहत काम करे. हाई कोर्ट ने कहा कि सरकारी नियमों और कानून के हिसाब से काम करें, साथ ही कानून व्यवस्था का भी ध्यान रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×