दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये इनाम रखने वाले नेता सूरजपाल अमू की बीजेपी में वापसी हो गई है. सूरजपाल हरियाणा बीजेपी में प्रवक्ता के रूप में शामिल हुए हैं.
सूरजपाल ने पिछले साल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने जैसी विवादित टिप्पणी की थी.
उनकी टिप्पणी के बाद मामला काफी बढ़ गया था और नवंबर 2017 में सूरजपाल ने हरियाणा बीजेपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. लेकिन पार्टी ने इनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था. अब महीनों बाद खबर आ रही है कि पार्टी की स्टेट यूनिट ने उनके इस्तीफे को रिजेक्ट कर दिया है.
इस पर सूरजपाल ने मीडिया से कहा, ''पिछले 29-30 सालों से मैं बीजेपी के साथ जुड़ा हूं. कुछ महीने पहले मैंने हरियाणा बीजेपी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया था. अब मेरा इस्तीफा हरियाणा बीजेपी के मुखिया सुभाष बराला ने रिजेक्ट कर दिया है.''
सूरजपाल ने कहा कि ये उनके लिए घर वापसी जैसा है.
(इनपुट: एएनआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)