दिवाली बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को कार, फ्लैट, गहने, फिक्स्ड डिपॉजिट बांटने वाले सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के फाउंडर और चेयरमैन सावजी ने इस बार अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 600 कारें गिफ्ट की हैं.
हीरा कारोबारी ने गुरुवार को सूरत में 'स्किल इंडिया इंसेंटिव सेरेमनी' कार्यक्रम में अपनी कंपनी के 1700 डायमंड आर्टिस्ट और डायमंड इंजीनियर्स को कार और एफडी दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम को संबोधित किया. यही नहीं, बल्कि पीएम ने हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को दिल्ली बुलाकर उन्हें कार की चाबी सौंपी.
इस कार्यक्रम में कथावाचक मोरारी बापू, रमेश भाई ओझा, श्रीश्री रविशंकर महाराज और जिग्नेश दादा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य कंपनी के प्रति कर्मचारियों को उनकी वफादारी और निष्ठा के लिए इनाम देना था.
चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने कहा, "हम मानते हैं कि कर्मचारी एक मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली ऑर्गनाइजेशन का आधार होता है. हम अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं. 'स्किल इंडिया इंसेटिव सेरेमनी' कार्यक्रम हमारे कर्मचारियों को भविष्य में इसी एनर्जी के साथ काम करते रहने के लिए उत्साहित करेगा."
ऐसा कमाल ढोलकिया ने पहली बार नहीं किया है
साल 2014, 2015, 2016, 2017 में भी अपने एम्प्लॉइज को ऐसे तोहफे देकर खबरों में आ चुकी है 'हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स. 2014 में 1312 एम्प्लॉइज को कार और मकान दिए गए. 2015 में 491 कार और 200 मकान बोनस के तौर पर दिए. 2016 में बेस्ट परफॉरमेंस वाले कुल 1716 एम्प्लॉई को चुना, जिन्हें मकान, कार और ज्वेलरी दिए गए.
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं
ये वही ढोलकिया हैं, जिन्होंने अपने बेटे द्रव्य को 3 जोड़े कपड़े और 7000 रुपये देकर नौकरी करने कोच्चि भेज दिया था. द्रव्य को इस तरह कोच्चि भेजने का मकसद यह था कि वह अपने पैरों पर खड़े होना सीख सकें और पैसा कितनी मेहनत से कमाया जाता है, इसका अंदाजा हो सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)