ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिश्तेदारों के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद रैना ने कहा- धन्यवाद

सुरेश रैना के फूफा और भाई की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पंजाब पुलिस ने इसे लेकर बुधवार को जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि ये तीनों ही मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने रैना के फूफा के परिवार पर हमला किया था और लूटपाट की थी. अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस को धन्यवाद दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट को पिन किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि भले ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी से उन्हें हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी, लेकिन आगे होने वाले अपराध जरूर रुकेंगे. रैना ने लिखा,

“आज सुबह मैंने पंजाब पुलिस के उन जांच अधिकारियों से मुलाकात की, जिन्होंने तीन अपराधियों को पकड़ा है. मैं उनकी तरफ से की गई कोशिशों की सराहना करता हूं. हमारे नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है, लेकिन इससे अपराध जरूर कम होंगे. धन्यवाद पंजाब पुलिस.”
सुरेश रैना

बता दें कि पिछले दिनों सुरेश रैना अचानक यूएई में हो रहे आईपीएल से वापस लौट गए. जिसके बाद बताया गया कि रैना के रिश्तेदार के घर हमला हुआ था, जिसे उनके लौटने की वजह बताया गया था. कुछ बदमाशों ने उनके फूफा के घर पर हमला कर दिया जिसमें रैना के फूफा और उनके बेटे की मौत हो गई. इसके बाद सुरेश रैना ने खुद पंजाब पुलिस से अपील करते हुए कहा था कि वो इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×