ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K में शहीद संदीप सिंह सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा नहीं थे: सेना

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो थे संदीप सिंह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में लांस नायक संदीप शहीद हो गए. हालांकि उन्होंने इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की. ये मुठभेड़ कुपवाड़ा के तंगधार में हुई. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे खबरें आईं कि लांस नायक संदीप सिंह सेना के उस खास बल का हिस्सा थे, जिसने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक में भाग लिया था. लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. सेना का कहना है कि शहीद संदीप सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा नहीं लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच आतंकियों को जवानों ने किया ढेर

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में चौकस सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध हरकतें नजर आने के बाद रविवार को मुठभेड़ शुरू हुई. सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. इस अभियान में एक बहादुर सैनिक संदीप सिंह शहीद हो गए. हालांकि मुठभेड़ में कुल 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदीप सिंह 2007 में सेना में शामिल हुए थे

संदीप सिंह 2007 में सेना में शामिल हुए थे. वो पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कोटला खुर्द गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×