भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को बिहार में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के साथ किसी तरह के गठबंधन से इनकार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि चाहे जेडीयू का लालू यादव की पार्टी आरजेडी से संबंध टूट जाए, तो भी बीजेपी, उनके साथ हाथ नहीं मिलाएगी.
सुशील मोदी ने कहा:
बीजेपी की जेडीयू के साथ गठबंधन की कोई योजना नहीं है. बिहार में किसी भी ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी का संसदीय बोर्ड ही फैसला कर सकता है.
इसके अलावा मोदी ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. नित्यानंद राय ने कहा था कि यदि जेडीयू का संबंध लालू यादव की पार्टी से टूट जाता है तो बीजेपी, जेडीयू को बाहर से समर्थन करने पर विचार करेगी.
जेडीयू और बीजेपी ने कुछ खास मुद्दों पर ही एक-दूसरे का समर्थन किया है लेकिन इसे दोनों पार्टियों के एक मंच पर आने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मुद्दा आधारित है, इसमें कुछ ज्यादा अनुमान नहीं लगाना चाहिए. बीजेपी ने नीतीश का शराबबंदी पर समर्थन किया था और उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है.सुशील कुमार मोदी, नेता, बीजेपी
बिहार सरकार के खिलाफ बीजेपी की कोई योजना नहीं
सुशील मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार सरकार को अस्थिर करने का कोई षडयंत्र नहीं रच रही है. बिहार के मुख्यमंत्री के तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर 'चुप्पी साधने' के सवाले के बारे में पूछने पर सुशील मोदी ने कहा, "जिस दिन नीतीश कुमार और लालू ने गठबंधन किया, उसी दिन नीतीश ने अपनी ईमानदारी और पारदर्शिता से समझौता कर लिया था."
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश नें सत्ता में रहने के लिए लालू प्रसाद से हाथ मिलाया और अब वह उनके गले की हड्डी बन गए हैं. उनके पास अब एक ही विकल्प बचा है और वह है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पद से हटाना.
(इनपुट: आईएएनएस)
हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)