ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी बोले- पटना में आई बाढ़ की जांच के लिए नहीं बनी कमेटी

डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी तीन दिन तक बाढ़ में घिरे रहे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पटना समेत बिहार में बाढ़ की वजह से लाखों लोगों ने खूब परेशानी झेली. यहां तक कि खुद डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पटना में तीन दिन तक बाढ़ में घिरे रहे. पानी-पानी हुए पटना के इस हाल का असली जिम्मेदार कौन है, इसका पता लगाने के लिए एक जांच कमेटी भी बनाने की खबर आई थी, लेकिन अब खुद सुशील मोदी ने ऐसी किसी कमेटी की जांच से इनकार किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से सुशील मोदी ने कहा कि ऐसी किसी भी कमेटी की गठन नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ दिन पहले ही ऐसी रिपोर्ट आई थी कि बिहार सरकार में नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने पटना में आई बाढ़ की जांच के लिए टीम का गठन किया है, जिसे 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की बात की गई थी. लेकिन अब डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी ने स्‍थ‍िति साफ कर दी है.

बाढ़ और जल-जमाव पर सियासत जारी

पटना के अलग-अलग इलाकों में जमा पानी तो धीरे-धीरे खत्म हो गया है, लेकिन राजनीति जारी है. सबसे ज्यादा किरकिरी तो सुशील मोदी की हुई, बिहार का जो नगर निगम विकास विभाग है, उसमें पानी को लेकर समीक्षा सुशील मोदी ही करते आए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात तो हुई कि खुद सुशील मोदी तीन दिन तक अपने घर में फंसे रहे और उन्हें एनडीआरएफ की टीम घर से निकालकर ले गई, ऐसे में आम जनता का क्या हाल होगा.

सुशील कुमार मोदी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया. पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी पानी चला गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×