विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी नागरिकों को तोहफा दिया है. सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि सरकार पाकिस्तान के लोगों को भारत में इलाज के लिए वीजा देगी.
उन्होंने ऐलान किया कि भारत सभी ऐसे पेंडिंग मामलों में मेडिकल वीजा देगा, जिनमें वीजा देना जायज है.
उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक की गुहार को सुनते हुए ये टिप्पणी की.
आमना शमीन नाम की एक पाकिस्तानी महिला की ओर से वीजा के लिए किए गए रिक्वेस्ट पर सुषमा ने कहा, कृप्या पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन से संपर्क करें. हम इसकी परमिशन देंगे. शमीन के पिता इलाज के लिए पहले से दिल्ली में हैं और वो उनसे मिलना चाहती हैं.
इससे पहले बुधवार को सुषमा ने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को निर्देश दिया था कि वो भारत में इलाज के लिए एक पाकिस्तानी बच्चे को वीजा जारी करे.
बच्चे के पिता काशिफ ने ट्विटर पर सुषमा से अनुरोध किया था कि अब्दुल्ला के इलाज के लिए मेडिकल वीजा दिया जाए. काशिफ ने उनसे कहा कि अब्दुल्ला को भारत में लीवर ट्रांसप्लांट के बाद की जांच करानी है.
सुषमा ने काशिफ को जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ''दवा के अभाव में आपके बच्चे के इलाज पर असर नहीं पड़ना चाहिए. मैंने भारतीय हाई कमीशन से कहा है कि वो मेडिकल वीजा जारी करें.'' काशिफ ने बताया था कि बच्चे की दवाएं खत्म होने वाली हैं और उन्हें भारत में तुरंत मेडिकल सलाह की जरूरत है.
सीमा पार आतंकवाद सहित अन्य मुद्दों को लेकर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कायम तनाव के बावजूद सुषमा पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देने में हमदर्दी दिखाती रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)