भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फिलहाल अबुधाबी में हैं. यहां वो ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने गई हैं. सुषमा स्वराज ने OIC बैठक में अपने भाषण के दौरान आतंकवाद का जिक्र किया और आतंक के पनाहगाह देशों को भी जमकर फटकार लगाई.
‘भारत ने देखा है आतंक का भयानक रूप’
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो टूक में कहा कि हमारी लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. आतंकवाद से आज हर देश परेशान है. लेकिन भारत ने आतंकवाद का भयानक रूप देखा है. इस बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद सुषमा स्वराज ने कहा कि इस्लाम हिंसा नहीं बल्कि शांति सिखाता है.
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में हुई बाइलेटरल मीटिंग के दौरान भी आतंकवाद के मुद्दे को उठाया था. यहां उन्होंने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया था और पाकिस्तान पर भी जमकर निशाना साधा था
आतंक को पालना छोड़ दें देश
सुषमा स्वराज ने OIC बैठक में कहा कि अगर हम लोगों को इंसानियत को बचाना है तो हमें उन देशों को कड़ा संदेश देना होगा जो आतंकवाद को पालते हैं. ऐसे देश आतंकवाद के लिए फंडिंग करते हैं और उसे पनाह देते हैं और वहां आतंकी संगठन अपना टेरर कैंप चलाते हैं. उन्हें ऐसे संगठनों के खिलाफ एक्शन लेने और टेरर फंडिंग बंद करने के लिए बोलना जरूरी है.
सुषमा स्वराज ने कहा -
- मैं महात्मा गांधी के देश से आती हूं, जहां हर प्रार्थना शांति पर ही खत्म होती है
- मैं पूरी दुनिया के देशों के लिए शांति, स्थिरता, आर्थिक ग्रोथ, समानता और खुशहाली की कामना करती हूं
- हमारा देश सबसे पुरानी संस्कृति वाला देश है
- हर धर्म शांति की ही बात करता है, हिंसा की कहीं भी जगह नहीं है
निकली पाकिस्तान की हेकड़ी
पाकिस्तान ने OIC की इस बैठक से भारत को बाहर करने की बात कही थी. जिसे आखिरकार ठुकरा दिया गया. जिसके बाद पाकिस्तान ने अबुधाबी में होने वाली ओआईसी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा, ‘मैं विदेश मंत्रियों की बैठक (ओआईसी) मैं शामिल नहीं हो रहा हूं. क्योंकि इसमें भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बतौर विशेष अतिथि न्योता दिया गया है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)