ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज ने अभिनव बिंद्रा की मदद के बदले रख दी ये डिमांड...

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- मदद होगी, लेकिन देश के लिए गोल्ड मेडल का ख्याल रखना.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए, जब विदेशों में फंसे लोगों ने गुहार लगाई, तो विदेश मंत्रालय ने तत्काल उनकी मदद की. लेकिन इस बार विदेश में फंसे एक भारतीय ने जब गुहार लगाई, तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद के बदले फरियादी के सामने एक डिमांड रख दी. डिमांड भी कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि एक गोल्ड मेडल की डिमांड.

दरअसल, प्री ओलंपिक के लिए रियो जा रहे भारतीय स्टार शूटर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा के कोच का पासपोर्ट जर्मनी के कोलोन में चोरी हो गया, जिसकी वजह से वह और उनके कोच जर्मनी में फंस गए.

लिहाजा, अभिनव बिंद्रा ने सोशल साइट ट्विटर पर विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाते हुए लिखा, ‘मेरे कोच का पासपोर्ट कोलोन में चोरी हो गया है. हमें मदद की जरूरत है. हम प्री ओलंपिक के लिए रियो जा रहे हैं.’

बिंद्रा अपने कोच के साथ आने वाले ओलंपिक की परीक्षण प्रतियोगिता ISSF वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे थे. लेकिन इससे पहले ही उनके कोच का पासपोर्ट चोरी हो गया. यह प्रतियोगिता निशानेबाजों के लिए काफी अहम है क्योंकि इसी रेंज पर ओलंपिक की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

अभिनव बिंद्रा के ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तत्काल संज्ञान लिया और उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया. हालांकि उन्होंने इस मदद के बदले अभिनव बिंद्रा के सामने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की डिमांड रख दी.

सुषमा स्वराज के संज्ञान लेते ही जर्मनी में भारत के राजदूत गुरजीत सिंह ने बिंद्रा से संपर्क कर उन्हें मदद मुहैया कराई.

अभिनव बिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैं सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हस्तक्षेप कर सारी चीजें तुरंत ठीक करवा दीं.‘’

ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के लगभग सभी निशानेबाज (पिस्टल, राइफल, शॉटगन) इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं. स्टार निशानेबाजों में गगन नारंग, जीतू राय, हिना सिद्धू और मानवजीत सिंह संधू हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×