ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात

श्रीलंका और भारत के बीच दो महत्वपूर्ण समझौतों पर दोनों देशों ने किए हस्ताक्षर. 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के साथ-साथ विपक्ष के नेता तमिल नेशनल एलाएंस (टीएनए) के आर. संपतन से मुलाकात की.

सुषमा स्वराज के साथ श्रीलंका की यात्रा पर गए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “एक पुराने मित्र के साथ संबंधों को ताजा करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा से उनके आवास पर मुलाकात की.”

विदेश मंत्री ने शुक्रवार को श्रीलंका पहुंचने के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की थी. इसके साथ ही अपने श्रीलंकाई समकक्ष मंगला समरवीरा के साथ भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग के नौंवे सत्र की सह-अध्यक्षता की, जिसके बाद दोनों देशों ने दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “विपक्ष के नेता टीएनए के आर. संपतन ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की.”

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री ने उन्हें शुक्रवार को आयोजित भारत - श्रीलंका संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में जानकारी दी.

विदेश मंत्री ने श्रीलंका में चल रहे भारत महोत्सव ‘संगम’ में आयोजित ‘राइज ऑफ डिजिटल इंडिया’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×