ADVERTISEMENTREMOVE AD

निधन से पहले सुषमा ने साल्वे से कहा-जाधव केस की 1 रु.फीस ले जाइए

निधन से कुछ देर पहले सुषमा स्वराज से बातचीत के बारे में हरीश साल्वे ने कहा कि हमारे बीच काफी भावुक बातें हुईं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुषमा स्वराज ने अपने निधन के एक घंटे पहले ही दिग्गज वकील हरीश साल्वे को कुलदीप जाधव केस में भारत का पक्ष रखने के लिए एक रुपये की फीस आकर ले जाने को कहा था. साल्वे ने कुलदीप जाधव का केस इंटरनेशनल कोर्ट में एक रुपये की फीस लेकर लड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश साल्वे ने एक न्यूज चैनल से कहा कि निधन से एक घंटे पहले सुषमा स्वराज से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने उन्हें अपनी एक रुपये की फीस देने के लिए बुलाया था.

0

साल्वे ने कहा

‘’मैंने उनसे रात 8.50 बजे बात की. हमारे और उनके बीच यह बातचीत काफी इमोशनल थी. उन्होंने मुझे आकर मिलने को कहा. सुषमा जी ने कहा मुझे आपको कुलभूषण केस जीतने की फीस देनी है. मैंने भी कहा कि जरूर, मैं आकर अपना बहुमूल्य फीस लूंगा. उन्होंने मुझे बुधवार को शाम 6 बजे बुलाया था.’’ 

कुलदीप जाधव केस में भारत को मिली थी जीत

पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना से रिटायर्ड कुलदीप जाधव को जासूसी के आरोप में ईरान से अगवा कर लिया था. उन्हें पाकिस्तान में जेल में रखा गया था और काउंसलर एक्सेस नहीं दिया गया. पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें तोड़फोड़ और जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने इस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में उठाया था, जहां भारत को जीत मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की फांसी की सजा पर रोक बरकरार रखने और उन्हें राजनयिक पहुंच देने का निर्देश दिया था. भारत ने पाकिस्तान से आईसीजे के आदेश पर तत्काल कार्रवाई करने और जाधव को काउंसलर एक्सेस देने के लिए कहा था. इसके बाद आईसीजे के आदेश के मुताबिक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी कानून के तहत राजनयिक पहुंच देने के लिए राजी हो गया. इस जीत पर सुषमा स्वराज ने खुशी जाहिर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×