ADVERTISEMENTREMOVE AD

UN की बैठक के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं सुषमा, आतंकवाद पर होगी चर्चा 

पाकिस्तान के साथ नहीं होगी सुषमा की स्वराज की मीटिंग.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एनुअल यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली (यूएनजीए) सेशन में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं. वह सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा के साथ हाई लेबल मीटिंग में हिस्सा लेंगी. इस बैठक के बाद सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र सुधारों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा की बैठकों का ब्योरा देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत यहां पर्यावरण परिवर्तन, आतंकवाद, पलायन और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के मुद्दे पर बात करेगा.

नहीं होगी पाकिस्तान के साथ कोई मीटिंग

वहीं सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने सुषमा स्वराज की पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ से मुलाकात की खबर को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ मीटिंग पर किसी तरह की बात नहीं हुई है. लेकिन ये माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता वाली बैठक में सुषमा स्वराज पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का मुद्दा जरूर उठाएंगी.

रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर भी हो सकती है चर्चा

यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब म्यांमार से रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन का मुद्दा दुनिया भर उठ रहा है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि यूएन में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.

नार्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर भी चर्चा की उम्मीद

पिछले हफ्ते ही प्योंगयांग ने उकसावे वाली गतिविधि करते हुए जापान के ऊपर से एक मिसाइल परीक्षण की थी. तो ऐसे में अमेरिका और जापान दोनों के लिए ही उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम सुरक्षा के हिसाब से बहुत जरूरी मुद्दे हैं.

वहीं जापान के पीएम शिंजो आबे के भारत दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे ने अपने संयुक्त बयान में उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों की निंदा की थी.

सोमवार को ही वह पांच अन्य बैठकों में हिस्सा लेंगी. इनमें भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और ट्यूनीशिया के विदेश मंत्री खेमइस झिनॉई, डेनमार्क के विदेश मंत्री एंडर्स सैम्युलसन, लातविया के विदेश मंत्री एडगार्स रिंकेविक्स और बोलिविया के विदेश मंत्री फर्नाडो हुआनाकुनी मामानी के साथ बैठकें शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×