ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज से देश को कितना था प्यार, एक-एक शोक संदेश में दिख रहा

सुषमा स्वराज 2014-2019 तक विदेश मंत्री रहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया. मंगलवार रात तबीयत बिगड़ने पर सुषमा को AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. 67 साल की सुषमा स्वराज 2014 से 2019 तक मोदी सरकार में विदेश मंत्री थीं.

सुषमा स्वराज के निधन पर देश भर में शोक में डूब गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर दुख जताते हुए इसे निजी क्षति बताया और कहा कि ये एक गौरवशाली अध्याय का अंत है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सुषमा के निधन पर दुख जताया और कहा कि देश ने एक साहसी नेता को खो दिया है.

देश की पहली महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर राजनीति से लेकर खेल जगत तक हर वर्ग के लोगों ने गहरा दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने अंदाज में याद किया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपनी पूर्ववर्ती विदेश मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. विदेश मंत्रालय उनके निधन पर बहुत दुखी है.

सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री कार्यकाल में एस जयशंकर विदेश सचिव थे और कई दौरों पर सुषमा के साथ रहे.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि उनके पास इस दुखद खबर को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.

राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए असाधारण नेता बताया और कहा कि उनकी हर दल के नेताओं से अच्छी दोस्ती थी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहन के निधन पर ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सुषमा के असमय निधन पर दुख व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दिया.

भारत रत्न लता मंगेश्कर ने सुषमा को ईमानदार और संवेदनशील नेता बताते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया.

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने साथ सुषमा स्वराज की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए  ट्वीट किया, "एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना"

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सुषमा को याद करते हुए उन्हें जनता का नेता कहा.

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात का अपना एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और सानिया मिर्जा समेत खेल जगत ने भी सुषमा को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी.

वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी पूर्व विदेश मंत्री के निधन से सदमे में है. जावेद अख्तर ने सुषमा को याद करते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री के अधिकारों की रक्षा के लिए उनको याद किया.

सुषमा स्वराज ने खराब स्वास्थ का हवाला देते हुए 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. पिछले साल ही उनकी किडनी का ऑपरेशन हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×