ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यायिक हिरासत में भेजे गए BRD मेडिकल कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की संदिग्ध मौतों के मामले में आरोपी हैं डॉ. राजीव मिश्रा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीआरडी मेडिकल कालेज के निलंबित पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को गोरखपुर की एंटी करप्शन कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों को गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी ठहराया गया है.

इसी मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों को कड़ी सुरक्षा में अपर जिला सत्र न्यायाधीश शिवानंद सिंह की कोर्ट में पेश किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि मामला गंभीर है लिहाजा आरोपों को साबित करने के लिए काफी तथ्य जुटाने होंगे ऐसे में दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर दिया जाए.

डॉक्टर दंपति की ओर से कोर्ट में पेश वकीलों ने रिमांड पर भेजे जाने का विरोध किया. उनका तर्क था कि डा. दंपति एक जिम्मेदार और संभ्रांत नागरिक हैं. और वे पुलिस की जांच में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं, इसलिए उन्हें पुलिस रिमांड पर दिए जाने के बजाए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×