ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वदेशी जागरण मंच की सलाह-गेट्स फाउंडेशन के अवॉर्ड पर फिर सोचें PM

स्वदेशी जागरण मंच ने ये बात तब कही है जब पीएम मोदी को कई देशों के सर्वोच्च सम्मानों और अवॉर्ड से नवाजा गया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) से अवॉर्ड लेने पर फिर से विचार करें. सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी को BMGF कि ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए अवॉर्ड मिलने वाला है. इसके बाद स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्‍वनी महाजन ने पीएम मोदी से अवॉर्ड पर पुनर्विचार करने के लिए कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्‍वनी महाजन ने लिखा, ‘‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के काले इतिहास को देखते हुए पीएम मोदी से गुजारिश है कि इस अवॉर्ड पर पुनर्विचार करें. बीएमजीएफ कोई समाजसेवी संस्था नहीं है वो समाजसेवा के नाम पर व्यापार कर रहे हैं. उनपर अवैध और अनैतिक तरीके से मेडिकल परीक्षण करने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं.’’

स्वदेशी जागरण मंच कि तरफ से ये बात तब कही गई है जब पीएमओ इस बात को एक अचीवमेंट के तौर पर देख रहा है. पीएम मोदी को हाल ही में यूएई और बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला है.

पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के वक्त ये अवॉर्ड दिया जाएगा. डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘एक और अवॉर्ड, भारत के लिए गौरव का एक और क्षण. पीएम मोदी के मेहनती और बदलाव लाने वाले कामों की दुनियाभर में सराहना हो रही है. पीएम मोदी को उनके अमेरिका दौरे के वक्त बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से स्वच्छ भारत अभियान के लिए अवॉर्ड मिलेगा.’’

स्वच्छ भारत अभियान, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर साल 2014 को हुई थी. इस अभियान के अंतर्गत सभी घरों में टॉयलेट बनाना, पब्लिक और समुदायिक टॉयलेट बनाना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता को बढ़ावा देने जैसे काम आते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×