ADVERTISEMENTREMOVE AD

13दिन से अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल की सेहत बिगड़ी,LNJP में भर्ती

स्वाति मालीवाल की मांग है कि रेप के दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी की सजा दी जाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेप अपराधियों के खिलाफ सजा की मांग करते हुए धरने पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की हालत बिगड़ गई है. 13 दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मालीवाल को बेहोश होने के चलते एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

मालीवाल की मांग है कि रेप के दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी दी जाए. साथ ही पूरे देश में दिशा विधेयक लागू किया जाए. जिसके तहत 21 दिन के भीतर रेप के मामले की सुनवाई पूरी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन दिन पहले मालीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था. इसमें भी दिशा विधेयक को लागू करने की मांग की गई थी. मालीवाल ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के उदासीन रवैये पर भी दुख व्यक्त किया था.

बता दें पिछले हफ्ते आंध्रप्रदेश विधानसभा ने ‘’आंध्रप्रदेश दिशा एक्ट क्रिमिनल लॉ’’ पास किया था. इसका नाम हाल में गैंगरेप की शिकार वेटनरी डॉक्टर के नाम पर रखा गया है. यह उनका प्रतीकात्मक नाम है.

गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या कर दी गई थी और शव को जला दिया गया था. घटना पर पूरे देश में लोगों ने नाराजगी जताई थी. कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे. हैदराबाद कांड के बाद महिला सुरक्षा का मुद्दा विमर्श के केंद्र भी आ गया है.

हैदराबाद मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. 6 दिसंबर की सुबह पुलिस सीन रिकंस्ट्रक्शन करने उन्हें घटनास्थल ले गई थी. पुलिस का दावा है कि इस दौरान चारों ने भागने की कोशिश की और पुलिस से हथियार छीनकर हमला भी किया. जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों की हत्या कर दी.

इस विवादास्पद एनकाउंटर पर भी देशभर में खूब सवाल उठाए गए थे. मामले में राज्य सरकार ने जांच दल गठित कर दिया है.

पढ़ें ये भी: CAA:बंगाल में बवाल,असम में हड़ताल,दिल्ली में हल्ला बोल,10 तस्वीरें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×