स्वाती मालिवाल आम आदमी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पार्टी के इस फैसले के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया है. स्वाति मालीवाल को AAP ने राज्यसभा में सुशील कुमार गुप्ता की जगह रिप्लेस किया है. उनके अलावा मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता पर पार्टी ने अपना भरोसा बरकरार रखा है और दोनों को एकबार फिर पार्टी के कोटे पर राज्यसभा भेजने की तैयारी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की समिति ने यह फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि 27 जनवरी को राज्यसभा की वर्तमान 1/3 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रही है.
आम आदमी पार्टी से पहली महिला सांसद बनेंगी मालीवाल
स्वाती मलिवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली महिला सांसद बनेंगी. आम आदमी पार्टी के पास पंजाब से राज्यसभा में कुल 7 सांसद हैं जबकि दिल्ली कोटे से कुल 3. अभी तक पार्टी के टिकट पर कोई महिला सांसद नहीं बनी थी.
आम आदमी पार्टी ने इस बार सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाती मालीवाल पर भरोसा दिखाया है.
स्वाती ने महिला आयोग के पद से दिया इस्तीफा, लिखा भावुक पोस्ट
स्वाती मालिवाल ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने अपने X हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि
"पल दो पल मेरी कहानी है… आज नम आंखों से दिल्ली महिला आयोग को अलविदा कहा. 8 साल कब बीत गये पता नहीं चला. यहां रहते हुए बहुत उतार चढ़ाव देखे. अपना हर दिन दिल्ली और देश की भलाई को समर्पित किया. लड़ाई खत्म नहीं हुई है, अभी बस शुरुआत है…"
CM केजरीवाल की अध्यक्षता में हुआ निर्णय
आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति ने 19 जनवरी को दिल्ली में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार, 5 जनवरी को अपने नामांकन को अंतिम रूप दिया.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में, समिति ने दो मौजूदा सदस्यों, संजय सिंह और एनडी को फिर से नामांकन के लिए समर्थन देने का फैसला किया.
आप ने कहा, "सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के चुनाव में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपनी आकांक्षा व्यक्त की है और हम इस रास्ते पर आगे बढ़ने के उनके फैसले का सम्मान करते हैं."
दिल्ली में महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के समाधान में स्वाती की अहम भूमिका
स्वाति मालीवाल महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दों के लिए एक सक्रिय वकील रही हैं.
स्वाति मालीवाल महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मुकाबला करने, सख्त कानूनों की वकालत करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न अभियानों और आंदोलनों से जुड़ी रही हैं.
राजनीतिक मामलों की समिति ने कहा कि स्वाति मालीवाल को साल 2015 में डीसीडब्ल्यू के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. जहां उन्होंने एसिड हमलों, यौन उत्पीड़न और दिल्ली में महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के समाधान के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)