चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. चीन से आए भारतीयों में इस वायरस के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन कोरोनावायरस से मचे हड़कंप के बीच अब स्वाइन फ्लू ने भी अपनी दस्तक दे दी है. असम में दो स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब डॉक्टरों ने इस फ्लू के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
दरअसल असम से कुल 6 लोगों के ब्लड सैंपल इस शक में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें कोरोनावायरस का तो केस नहीं मिला लेकिन दो लोगों में स्वाइन फ्लू पाया गया. जांच में पता चला कि दोनों स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. अब दोनों मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि कोरोनावायरस से अब तक 400 से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं. वहीं करीब 20 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से पीड़ित हैं. चीन से लौटे तीन भारतीय भी इससे पीड़ित हैं. इनमें ये वायरस पाया गया है. इनका केरल में इलाज चल रहा है. इसी के चलते केरल ने कोरोनावायरस को आपदा घोषित कर दिया है.
केरल में इस वायरस का असर अब व्यापार पर भी दिखने लगा है. राज्य के पर्यटन मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने हाल ही में कहा था कि कोरोनवायरस का असर राज्य के टूरिज्म सेक्टर पर दिखने लगा है. उन्होंने बताया की बड़े पैमाने पर होटल बुकिंग को कैंसिल किया गया है. लोग यहां आने से डरने लगे हैं.
थाईलैंड ने किया इलाज का दावा
जहां दुनियाभर के डॉक्टर इस वायरस का इलाज खोजने में जुटे हैं, वहीं थाईलैंड ने कोरोनावायरस के सफल इलाज का दावा किया है. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि कोरोनावायरस संक्रमित एक चीनी महिला को फ्लू और एचआईवी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं को मिला कर दिया गया. इससे महिला की सेहत काफी सुधर गई. बताया गया कि 48 घंटे के भीतर महिला कोरोनावायरस पॉजीटिव से निगेटिव हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)