अमेरिकी (USA) सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की विवादास्पद ताइवान यात्रा (Nancy Pelosi's Taiwan visit) के बाद 03 जुलाई को 27 चीनी युद्धक विमानों (27 Chinese warplanes) ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में उड़ान भरी हैं. ताइवान खुद को स्वतंत्र मानता है लेकिन चीन उसे अपना क्षेत्र मानता है.
चीन ने मिसाइल परीक्षण और लाइव फायरिंग की कर दी थी घोषणा
नैन्सी पेलोसी की मेजबानी के दौरान ताइवान ने अपना स्पष्ट रुख बनाए रखा. वहीं दूसरी ओर उग्र चीन नैन्सी पेलोसी की यात्रा के प्रतिशोध में द्वीप के तटों के करीब खतरनाक रूप से सैन्य अभ्यास के लिए तैयार था.
चीन के आपत्ति भरे रुख के बावजूद लगातार बढ़ते खतरों के बीच नैन्सी पेलोसी 02 अगस्त को ताइवान पहुंची थीं.
यूएस हाउस स्पीकर, जो अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बाद ओवल ऑफिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने ताइवान के लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अपने देश की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की और कहा कि यह यात्रा किसी भी तरह से स्व-शासित द्वीप पर अमेरिका की नीति के उलट नहीं है.
इस बीच चीन का कहना है कि पेलोसी की ताइवान यात्रा एक-चीन सिद्धांत और दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित संयुक्त विज्ञप्ति के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन है. चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने मंगलवार को ताइवान के पास अपने सैन्य अभियानों के हिस्से के रूप में मिसाइल परीक्षण और लाइव फायरिंग की घोषणा की थी.
हाल के दिनों में चीन ने ताइवान के ADIZ में नियमित रूप से विमान भेजकर ग्रे जोन रणनीति के मामलों में बढ़ोत्तरी की है. जिसमें ज्यादातर घटनाएं दक्षिण-पश्चिम कोने में होती हैं. 2021 में चीनी सेना के विमानों ने 239 दिनों में 961 बार ताइवान के ADIZ में प्रवेश किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)