ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन

होटल के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया के पास मौजूद मशहूर होटल ताज महल पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद इसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्रों ने बताया कि होटल के पास रात 12.30 बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद मुंबई पुलिस को सूचित किया गया. यह फोन कथित रूप से पाकिस्तान के कराची से किया गया था और फोन करने वाले ने बम से होटल को उड़ाने की धमकी दी.

होटल के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आगे की जांच चल रही है.
यह होटल 26 नवंबर, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों का मुख्य निशाना था. होटल के अंदर आतंकवादी घुस गए थे और कई लोगों को अुना निशाना बनाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×