ADVERTISEMENTREMOVE AD

DMK के ए राजा पर EC की कार्रवाई, 48 घंटे के लिए कैंपेनिंग पर रोक 

ए राजा के खिलाफ कारण-बताओ नोटिस

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने DMK नेता ए राजा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. आयोग ने राजा को तुरंत प्रभाव से 48 घंटे के लिए कैंपेनिंग करने से रोक दिया है. इसके अलावा ए राजा का नाम DMK की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजा के खिलाफ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत की गई थीं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की.

चुनाव आयोग ने टिप्पणियों पर राजा से जवाब मांगा था, जो आयोग को ‘संतोषजनक’ नहीं लगा.  

ए राजा के खिलाफ कारण-बताओ नोटिस

चुनाव आयोग ने इससे पहले DMK नेता राजा के खिलाफ कारण-बताओ नोटिस जारी किया था. आयोग ने उनसे मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की मां पर की गई टिप्पणी पर जवाब मांगा था.

राजा ने इसके जवाब में कहा कि उनकी टिप्पणी में 'तुलना' की गई थी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राजा ने कहा कि उनके भाषण को पूरा देखा जाए.

राजा ने क्या कहा था?

राजा ने अपने कैंपेन के दौरान कथित रूप से कहा था, "DMK अध्यक्ष स्टालिन और पलानीस्वामी की तुलना करते हैं. 23 सालों में स्टालिन MISA कानून में जेल गए हैं, फिर वो पार्टी के जिला सचिव रहे हैं, जनरल कमेटी के सदस्य, यूथ विंग सचिव, ट्रेजरर, और अब DMK के अध्यक्ष."

ए राजा ने कहा, "वो एक नेता बने, एक विधायक बने, डिप्टी सीएम और अब सीएम बनने जा रहे हैं. इसलिए गांवों में कहते हैं कि अगर स्टालिन एक वैध शादी से जन्में हैं, तो जयललिता की मौत तक जिस ई पलानीस्वामी को कोई नहीं जानता था, वो राजनीति में एक अवैध संबंध से समय से पूर्व जन्मे बच्चे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×