ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनी की टीम ‘दूसरी पार्टियों में जाने के लिए फ्री’, पहले ही कई गए

रजनीकांत ने कह दिया है कि वो अभी राजनीति में नहीं आएंगे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिसंबर 2020 के आखिर में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐलान किया कि उनकी राजनीति में एंट्री अभी नहीं होगी. हाईपरटेंशन की शिकायत के बाद 25 दिसंबर को उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां तीन दिन तक वो डॉक्टर की निगरानी में रहे. डिस्चार्ज होने के दो दिन बाद रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अभी राजनीति में नहीं आएंगे.

अब रजनी की टीम ने नोटिस जारी कर कह दिया है कि 'रजनी मक्कल मंद्रम के सदस्य इस्तीफा देने और दूसरी पार्टियों में शामिल होने के लिए मुक्त हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रजनीकांत के फैन क्लब्स को संगठित करके 2018 में रजनी मक्कल मंद्रम (RMM) संगठन बनाया गया था. इसे रजनी की राजनीतिक पार्टी की शुरुआत मान रहे थे.  

जब से रजनीकांत ने राजनीति में नहीं आने का ऐलान किया है, RMM के कई जिला प्रमुखों ने तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी DMK जॉइन कर ली थी.

नोटिस में कहा गया, "संगठन छोड़ कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले ये न भूलें कि वो हमेशा रजनी फैंस रहेंगे."

कुछ दिन पहले ही RMM के रामनाथपुरम ए जोसफ स्टालिन, के सेंथिल सेल्वन और थेनी के जिला सचिव आर गणेशन ने DMK प्रमुख एमके स्टालिन समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन कर ली थी.  

DMK के एक सूत्र ने क्विंट को बताया कि आने वाले दिनों में रजनी मक्कल मंद्रम के कई नेता DMK में शामिल होने वाले हैं.

0

राजनीति में एंट्री के बिना लोगों की सेवा करूंगा: रजनी

रजनीकांत ने 29 दिसंबर को अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए राजनीति में अभी एंट्री नहीं करने का ऐलान किया था.

10 जनवरी 2021 को बड़ी संख्या में रजनीकांत के प्रशंसक चेन्नई में जुटे और उनकी राजनीति में एंट्री की मांग करने लगे. प्रशंसकों ने वा थलाइवा वा (आओ लीडर आओ) और इप्पो इल्लिइना, एप्पोवम इल्लई (अगर अभी नहीं तो कभी नहीं) जैसे बैनरों को थामकर, रजनीकांत से राजनीति में एंट्री का अनुरोध किया था.

इस प्रदर्शन के बाद रजनी ने अपने फैंस के साथ एक नोट शेयर किया था. इसमें लिखा था, “मैं अपना फैसला ले चुका हूं, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे ऐसी चीजों (प्रदर्शन) का हिस्सा न बनें क्योंकि इससे मुझे तकलीफ होती है.’’ 

दिसंबर में रजनीकांत ने कहा था, "मैं बहुत अफसोस के साथ कह रहा हूं कि मैं राजनीतिक पार्टी शुरू करने और राजनीति में उतरने की स्थिति में नहीं हूं. मैं राजनीति से बाहर रह कर लोगों की सेवा करूंगा. इसकी घोषणा करते हुए केवल मैं ही इसके दर्द को जान सकता हूं.''

रजनीकांत 31 दिसंबर 2020 को अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले थे, जिसके बाद जनवरी में पार्टी लॉन्च का प्लान था. तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×