तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का निधन हो गया है. बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में सात दिनों से वो भर्ती थे. वरुण, जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए थे.
इंडियन एयफोर्स ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है और अपना संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे. मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)