ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयललिता को सिनेमा ने दिलाई थी पहचान, देखिए- फिल्मी सफरनामा

पढ़िए- फिल्मों में कैसे पहुंची जयललिता

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ऐ मालिक तेरे बंदे हम... ऐसे हों हमारे करम.. नेकी पर चलें और बदी से टलें ताकि हंसते हुए निकले दम..

शायद यही चाहती थी जयललिता. अम्मा के आखरी पलों में शायद ही कोई होगा जिसकी आंखें नम ना हों या फिर उसके दिल से अम्मा के लिए दुआ ना निकली हो. लोग जयललिता को प्यार से ‘अम्मा’ बुलाते थे. जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को मेलुरकोट गांव में हुआ. महज 2 साल की उम्र में जयललिता के पिता का देहांत हो गया और वो अपनी मां संध्या के साथ रहने लगीं. जयललिता ने सरकार की ओर से मिलने वाली स्कॉलरशिप से अपनी पढ़ाई पूरी की.

तो चलिए, आपको जयललिता की जिंदगी के उन पहलुओं से वाकिफ कराते हैं जो शायद आपको पता ना हों.

  • जयललिता की मां और आंटी दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में थे.
  • जयललिता को शम्मी कपूर बेहद पसंद थे.
  • शम्मी कपूर की जंगली फिल्म जयललिता के दिल के बेहद ही करीब थी.
  • महज 16 साल की उम्र में जयललिता ने फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया.
  • जयललिता बेहद ही सुरीला गाती थी.
  • उनका पसंदीदा गाना था- आजा सनम मधुर चांदनी में हम और ऐ मालिक तेरे बंदे हम.
  • जयललिता को एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं थी और मां की इच्छा और घर के खराब हालात के कारण उनको एक्टिंग करनी पड़ी.
  • जयललिता ने कुल मिलाकर 120 फिल्में की.
  • जयललिता की मां का देहांत 47 साल की उम्र में हुआ और उस वक्त जयललिता 23 साल की थी.
  • जयललिता की मां की मौत के बाद जयललिता को एमजीआर ने सहारा दिया.
  • एमजीआर के साथ जयललिता ने 28 फिल्में की.
  • एमजीआर की ही वजह से जयललिता फिल्मों से पॉलिटिक्स में आईं.
  • 1982 में जयललिता ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की.
  • 1987 को एमजीआर के निधन के बाद जयललिता ने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
  • 24 जून 1991 को जयललिता पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं.

जयललिता के पॉलिटिकल करियर के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन हम आपको बताएंगे कि जयललिता एक अदाकारा के रूप में कैसी थी. तो आइए देखते हैं जयललिता का फिल्मी सफर.

देखिए, जयललिता की फिल्मों की कुछ झलकियां

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×