एक महीने से ज्यादा वक्त से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शुक्रवार को चुनाव से संबंधित दस्तावेजों पर साइन करने की बजाय अंगूठा लगाया. डॉक्टरों का कहना है कि उनके हाथ में सूजन थी, जिसके चलते वह साइन नहीं कर पाईं.
दरअसल, राज्य में तीन विधानसभा सीटों (अरवाकुरिछी, तंजावुर और तिरुपरनकुंदरम) पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों के फॉर्म पर पार्टी प्रमुख के साइन चाहिए होते हैं.
तमिलनाडु : मुख्यमंत्री जयललिता के विभाग पन्नीरसेल्वम को मिले
22 सितंबर को हुई थीं भर्ती
68 साल की जयललिता को बीते 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अस्पताल में ज्यादा समय तक रहना होगा, क्योंकि वह संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
लंदन से आए एक डॉक्टर और दिल्ली के एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम जयललिता का इलाज कर रहे हैं.
समय-समय पर अम्मा की हालत में सुधार होने की रिपोर्ट अस्पताल जारी करता है. लेकिन अपने ही एक हेल्थ बुलेटिन में अस्पताल ने कहा था कि अभी उनको ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा. उधर कई जगह 'अम्मा' के ठीक होने के लिए लोग यज्ञ करवा रहे हैं, साथ ही मंदिर, मस्जिद और गिरजाघरों में प्रार्थनाएं की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:
जयललिता की सेहत का मामला: क्या इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)