ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनिष्क ऐड विवाद: ट्रोल करने वालों को शॉपिंग कर जवाब दे रहे लोग

बवाल करने वालों को लोग खरीदारी कर दे रहे जवाब, बिल की फोटो कर रहे पोस्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक विज्ञापन को लेकर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क विवादों में घिर गया था, जिसके बाद कंपनी को अपना ये विज्ञापन वापस लेना पड़ा. दो धर्मों के मेल को दिखाते इस विज्ञापन के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने जमकर बवाल मचाया. यहां तक कि ज्वैलरी स्टोर को धमकी की खबरें भी आईं. लेकिन अब तनिष्क को लोगों का समर्थन मिलना शुरू हो चुका है और लोग ट्रोल करने वालों को जवाब देने के लिए उनके स्टोर से खरीदारी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोचा नहीं था इस विज्ञापन पर भी हो सकता है विवाद

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक विवाद का कंपनी को कहीं न कहीं फायदा पहुंच रहा है. तनिष्क के ऐड क्रिएटर्स का कहना है कि इस पूरे विवाद के बाद लोगों का वो बड़ा समूह अब स्टोर्स से खरीदारी कर रहा है, जो इस मामले पर चुप था. ऐसा करके वो कुछ संख्या में मौजूद उन लोगों को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने विज्ञापन का विरोध किया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब वो ऐसा विज्ञापन बना रहे थे तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस पर विवाद भी हो सकता है. क्योंकि सांप्रदायिक सौहार्द हमारे पूरे सामाजिक ढांचे का केंद्र बिंदु है.

रिपोर्ट के मुताबिक तनिष्क के विज्ञापन निर्माता ने इस विज्ञापन को वापस लेने की वजह को लेकर बताया कि, कंपनी ने बढ़ते विवाद के बाद अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया था.

हालांकि ये भी बताया गया कि इस विज्ञापन को हटाने के बाद लोगों ने जमकर इस क्लिप को शेयर किया. हटाए जाने के बावजूद लोगों ने इसे एक आंदोलन बनाकर दूसरों तक पहुंचाया और इन्हीं में से कई लोग तनिष्क से शॉपिंग करने के बाद बिल की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. जो उन ट्रोल्स के लिए एक जवाब की तरह है जिन्होंने इस विज्ञापन को लेकर बवाल खड़ा किया था.

विज्ञापन में क्या था?

तनिष्क के इस विज्ञापन में हिंदू और मुस्लिम परिवारों का मेलजोल दिखाया गया था. इसमें एक गर्भवती बहू को उसकी सास के साथ दिखाया गया है, जो अपने घर में हुई सजावट और फंक्शन देखकर हैरान हो जाती है, दरअसल ये उसकी गोदभराई की रस्म को लेकर तैयारी होती है. लेकिन बहू हैरान इसलिए होती है क्योंकि उसकी शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई है, तो वो अपनी सास से पूछती है कि- मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है ना? इस पर उसकी सास कहती है- पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है ना... इसके बाद विज्ञापन में कहा जाता है कि- एक जो हुए हम तो क्या ना कर जाएंगे...

इसी विज्ञापन को लेकर कुछ लोगों ने जमकर बवाल खड़ा किया और इसे दो धर्मों की लड़ाई से जोड़ दिया. इन लोगों ने इस विज्ञापन का कनेक्शन लव जिहाद से जोड़कर दिखाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×