ADVERTISEMENTREMOVE AD

तरुण तेजपाल रेप केस: अब तक क्या-क्या हुआ? हर बड़ी बात जानिए

तरुण तेजपाल पर साल 2013 में गोवा के एक होटल की लिफ्ट में महिला पत्रकार के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तहलका मैगजीन के संस्थापक तरुण तेजपाल के खिलाफ 2013 में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराने वाली वरिष्ठ पत्रकार का कोर्ट में क्रॉस एग्जामिनेशन (जिरह) किया जा रहा है. ए़डिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज क्षमा जोशी की कोर्ट में 14 नवंबर तक महिला पत्रकार से जिरह होगी.

तरुण तेजपाल पर साल 2013 में गोवा के एक होटल की लिफ्ट में महिला पत्रकार के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा था. फिलहाल मामला ट्रायल कोर्ट में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तरुण तेजपाल रेप केस में अब तक क्या हुआ?

  • 7 नवंबर 2013- तरुण तेजपाल पर उनके ही जूनियर सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.
  • 20 नवंबर 2013- तहलका के एडिटर-इन-चीफ पद से तरुण तेजपाल ने दिया इस्तीफा, मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को ईमेल लिखकर दी जानकारी.
  • 21 नवबंर 2013- गोवा पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू की.
  • 23 नवंबर 2013- गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ रेप और उत्पीड़न का केस दर्ज किया.
  • 30 नवंबर 2013- डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज अनुजा प्रभुदेसाई द्वारा अग्रिम याचिका खारिज होने के 90 मिनट के बाद तेजपाल गिरफ्तार हो गए.
  • 17 फरवरी 2014- तेजपाल के खिलाफ गोवा पुलिस ने 2,846 पन्नों की चार्जशीट दायर की, पुलिस ने प्रमाण पेश किया, जिसमें तेजपाल ने आरोपों को स्वीकार किया.
  • 1 जुलाई 2014- सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त तेजपाल को दी जमानत, कोर्ट ने गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने की शर्त पर रिहा करने का आदेश दिया.
  • 7 सितंबर 2017- गोवा की मापुसा जिला अदालत ने तेजपाल के खिलाफ आरोपों को हटाने से इंकार किया.
  • 26 सितंबर 2017- बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच ने रेप केस में तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोपों तय करने पर रोक लगाने से किया इंकार, जिला अदालत के आदेश के खिलाफ तेजपाल ने किया था बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख.
  • 28 सितंबर 2017- गोवा की डिस्ट्रिक्ट और सेशंस कोर्ट ने तेजपाल के खिलाफ रेप का आरोप तय किया.
  • 19 अगस्त 2019- सुप्रीम कोर्ट ने तेजपाल की याचिका खारिज कर दी, याचिका में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न केस को हटाने की मांग की गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने गोवा कोर्ट को 6 महीने में ट्रायल खत्म करने का निर्देश दिया.
  • 18 अक्टूबर 2019- ट्रायल को स्थगित करने के लिए तेजपाल की याचिका खरिज.
  • 21 अक्टूबर 2019- गोवा कोर्ट ने तेजपाल के खिलाफ आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार से क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू किया.
  • 23 अक्टूबर 2019- तरुण तेजपाल के वकील श्रीकांत शिवडे के अनुरोध पर जिरह को 11 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया, दोबारा सुनवाई 11-14 नवंबर के लिए तय हुई.
  • 11 नवंबर 2019- महिला पत्रकार से क्रॉस एग्जामिनेशन दोबारा शुरू किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×