ADVERTISEMENTREMOVE AD

होटल ताज मानसिंह पर फिर TATA ग्रुप का नियंत्रण,नीलामी में ITC पीछे

फाइव स्टार होटल ताज मानसिंह पर टाटा ग्रुप का नियंत्रण बरकरार रहा है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फाइव स्टार होटल ताज मानसिंह पर टाटा ग्रुप का नियंत्रण बरकरार रहा है. नई दिल्ली नगर पालिका (NDMC) की शुक्रवार को हुई नीलामी में टाटा ग्रुप ने दिल्ली के लुटियंस इलाके में स्थित इस आलीशान होटल का नियंत्रण अपने पास रखने में सफलता हासिल की है. टाटा ग्रुप ने दो गुने लाइसेंस फीस पर होटल पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. नीलामी में टाटा को ITC ने कड़ी कंपीटिशन दी. नीलामी शुक्रवार को 11 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011 में होटल का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था

ताजमान सिंह होटल का कॉन्ट्रेक्ट 2011 में खत्म हो गया था. तब से टाटा ग्रुप अस्थाई तौर पर मिले विस्तार के साथ इस होटल को चला रहा है. कई साल तक इसको लेकर मुकदमा भी चलता रहा. नीलामी के बाद अब होटल को एक बार फिर कंपनी को 33 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर दिया जायेगा. इसके लिए लाइसेंस फीस दोगुना हो जायेगा.

NDMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने GST समेत 7.03 करोड़ रुपये की मासिक लाइसेंस फीस या होटल से होने वाली कुल इनकम के 32.50 फीसदी की शर्त पर होटल का नियंत्रण बरकरार रखा है. इससे पहले कंपनी लाइसेंस फीस के तौर पर हर महीने 3.94 करोड़ रुपये का पेमेंट कर रही थी.''

0

NDMC दो बार नीलामी में नाकाम रही थी

NDMC पिछली दो कोशिशों में इस आलीशान होटल की नीलामी करने में नाकाम रही थी. पिछले महीने बोली लगाने की पात्रता में ढील दी गई. उसने कम से कम बोलियों की संख्या में भी कमी की. ताजमानसिंह होटल 1978 में टाटा समूह को 33 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर दिया गया था.

ये 2011 में खत्म हो जाने के बाद कंपनी को 9 बार विस्तार दिया गया. NDMC और कंपनी के बीच जारी कानूनी मुकदमे की वजह से इस होटल की नीलामी टलती जा रही थी. IHCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘हम इस बात से उत्साहित हैं कि दिल्ली में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संरचना का अहम हिस्सा रहा ताजमहल IHCL परिवार का हिस्सा बना रहा.''

बता दें कि इस दौरान NDMC, IHCL के साथ कानूनी लड़ाई में भी उलझी रही. बाद में उसने नए सिरे से नीलामी कराई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×