भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात तौकते सोमवार रात तक पूर्वी मध्य अरब सागर में एक चरम आकार ले लेगा. इसमें हवा की गति 180 से 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 210 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. एजेंसी ने गुजरात के अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव और भावनगर के तटों पर 3 मीटर तक की ज्वार की लहरों के उठने की चेतावनी दी है.
काफी तेज होगी तूफान की रफ्तार
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी हवा की गति पूर्वोत्तर अरब सागर से सटी हुई है. यह बाद के 12 घंटों के लिए धीरे धीरे 170 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 200 किमी प्रति घंटे हो जाएगी और उसके बाद घट जाएगी.
अभी, दक्षिण गुजरात और दमन और दीव तटों के साथ साथ 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है. इसके गुजरात तट (जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर) के साथ साथ 155 से 165 किमी प्रति घंटे से 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की गति और भरूच, आनंद, दक्षिण अहमदाबाद में 120 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 165 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. गुजरात के देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट, मोरबी, खेड़ा जिलों में बोटाद, पोरबंदर, में आज रात से मंगलवार तड़के तक 90 से 100 किमी प्रति घंटे से बढ़कर हवा 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी .
मंगलवार सुबह तक पूर्व मध्य और उससे सटे उत्तर पूर्व अरब सागर में समुद्र की स्थिति अभूतपूर्व होगी और उसके बाद धीरे धीरे सुधार होगा. अगले 12 घंटों के दौरान समुद्र की स्थिति उच्च से बहुत अधिक होगी और उसके बाद महाराष्ट्र तट पर और उसके बाद सुधार होगा.
यह अगले 6 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात, दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के तटीय क्षेत्रों के साथ साथ और उसके बाद 18 तारीख की सुबह तक तूफान के तेज रहने की संभावना है. इसके बाद धीरे धीरे स्थिति में सुधार होगा.
आईएमडी ने गुजरात के बंदरगाहों को चेतावनी दी है . अलंग, भावनगर, दहेज, मगदल्ला, भरूच और दमन बंदरगाहों के लिए क सिग्नल और दीव, वेरावल, जाफराबाद, पिपावाव और विक्टर बंदरगाहों के लिए एक्स सिग्नल (बड़े खतरे का संकेत) फहराने के निर्देश जारी किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)