ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल हेराल्‍ड: राहुल,सोनिया से जुड़ा टैक्‍स केस दोबारा देखेगा I-T

क्या नेशनल हेराल्ड मामले में बढ़ जाएगी राहुल और सोनिया की मुश्किलें?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल हेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ इनकम टैक्‍स विभाग को वित्त वर्ष 2011-12 की आयकर का दोबारा आकलन करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी, 2019 को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदालत ने कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस के बारे में भी ऐसा ही आदेश दिया है.

कोर्ट ने इस मामले पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं दिया है. टैक्स संबंधी यह मामला नेशनल हेराल्ड से जुड़ा है, जिसमें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही चल रही है.

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने आयकर विभाग की ओर से कहा कि न्यायालय को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ टैक्स निर्धारण के आदेश पर अमल करने से विभाग को नहीं रोका जाना चाहिए. उनका कहना था कि न्यायालय को मामले की सुनवाई करके उचित आदेश पारित करना चाहिए.

क्या नेशनल हेराल्ड मामले में बढ़ जाएगी राहुल और सोनिया की मुश्किलें?
इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2019 को होगी.
Photo: the Quint
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट के 10 सितंबर के फैसले को चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने 2011-12 के टैक्स निर्धारण को फिर से खोलने के आयकर विभाग के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

इनपुट: भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×