ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैलेंटाइन मनाने वालों, तुम क्या जानो एक टैक्स चुकाने वाले का दर्द!

वैलेंटाइन डे से बाहर निकलिए, और यहां #TaxValentines पर मजेदार तुकबंदी पढ़िए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

#TaxValentines कहां से शुरू हुआ और यह कैसे आया, ये किसी को पता नहीं है. लेकिन ट्विटर पर अब ये टैक्स चुकाने वालों के लिए एक परंपरा सी बन चुकी है. तमाम टैक्स चुकाने वाले लोग ट्विटर पर #TaxValentines के साथ अपनी तुकबंदी वाली कविताएं शेयर कर अपना दर्द जाहिर करते हैं.

वैलेंटाइन डे से बाहर निकलिए, और यहां #TaxValentines पर मजेदार तुकबंदी पढ़िए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने शुरू किया #TaxValentines ?

#TaxValentines को लेकर हर साल इस सीजन में ट्वीट करने वालों में हीथर सेल्फ (@hselftax), एसलिंग डोनोह्यू (@AislingTax), स्टीफन जॉन्सटन (@SoongJohnston), आइन कैंपवैल (@iaincampbell07) और डैन नीडल (@DanNeidle) शामिल हैं. इनका कहना है कि इंग्लैंड के एक शहर में रहने वाले जेरेमी केप नाम के एक शख्स ने कुछ वैलेंटाइन पहले टैक्स पर तुकबंदी के साथ #TaxValentines की शुरुआत की थी.

खुद को वकील और इंटरनेशनल टैक्स मामलों के जानकार बताने वाले जेरेमी केप ने कहा, 'मुझे याद है, मैंने करीब तीन साल पहले लिखना शुरू किया था. उस दौरान मेरे पिता अपने अंतिम पलों में थे, जिसने मुझे तोड़ दिया था.' इसके बाद से ही यह सिलसिला शुरू हो गया.

#TaxValentines अब टैक्स पर तुकबंदी करने का चैलेंज बन चुका है, और यह हर साल वैलेंटाइन डे यानी मुहब्बत के मौसम में शुरू हो जाता है.

इस साल भी हुई मजेदार तुकबंदी

इस साल काफी लोगों ने ट्विटर पर #TaxValentines को लेकर अपनी तुकबंदी लिखी. इनमें रेवेन्यू सर्विस, ब्रिटिश टैक्स अफसर, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, टैक्स पॉलिसी के जानकार शामिल हैं. जेरेमी ने इस बार भी अच्छी तुकबंदी की है लेकिन मजेदार तुकबंदी के लिए इस साल का अवॉर्ड एंडी ग्रेवाल (@AndyGrewal), जूलियन फीनर (@jmfeiner), स्टीफनी जॉन्सटन को जाता है.

जाहिर है कि यह फैसला मेरा है. लेकिन आपके सुझाव और वोटों को भी स्वागत है. तो पढ़िए- #TaxValentines पर इस साल की मजेदार तुकबंदी और फैसला कीजिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपीयन कमीशन डिपार्टमेंट फॉर टैक्सेशन एंड कस्टम यूनियन

टीम लीडर, एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अबेरदीन नॉर्थ से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट

डायरेक्टर ऑफ द सेंटर फॉर टैक्स पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन, OECD

डिप्टी डायरेक्टर ऑफ द सेंटर फॉर टैक्स पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन, OECD

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स एंड डेवलेपमेंट पॉलिसी एनलिस्ट, OECD

टैक्स न्यूज एंड एनालिसिस सर्विस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

#Taxvalentines के संभावित संस्थापक

टैक्स एक्सपर्ट

लॉ प्रोफेसर

टैक्स जर्नलिस्ट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

...और ये रहा #Taxvalentines के लिए मेरा ट्वीट

तो #TaxValentines पर कौन सी तुकबंदी आपको अच्छी लगी?

(यह लेख ब्लूमबर्ग क्विंट पर पब्लिश हुआ है. यहां इसका हिंदी अनुवाद दिया गया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×