ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की आदिवासियों से मुलाकात, हाथ नहीं ‘नाक’ मिलाई

शुक्रवार को टीम इंडिया माउंट माउंगानुई पहुंची तो न्यूजीलैंड की माओरी प्रजाति के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने जा रही है. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे माउंट माउंगानुई में खेलेगी. शुक्रवार को टीम इंडिया माउंट माउंगानुई पहुंची तो न्यूजीलैंड की माओरी प्रजाति के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माओरी न्यूजीलैंड के स्वदेशी पॉलिनेशियन लोग हैं. जानकारी के मुताबिक, ये लोग प्रशांत महासागर पर बने पॉलिनेशिया आइलैंड पर रहते थे, लेकिन 13वीं सदी में ये पलायन कर न्यूजीलैंड में आकर बस गए. माओरी सभ्यता को दुनिया की सबसे नवीन सभ्यता भी माना जाता है.

हाथ नहीं नाक मिलाकर बोलते हैं ‘हैलो’

माओरी समुदाय के लोग आपस में मिलने पर हाथ या गले नहीं मिलते हैं. इनका ग्रीटिंग का एक अलग तरीका है जिसे होंगी कहते हैं. इसमें जो भी व्यक्ति मिलते हैं वे आपस में अपनी नाक और माथे को एक-दूसरे के साथ मिलाते हैं. इस दौरान दोनों व्यक्तियों को 'haa' बोलना होता है.

  • 01/04
    रोहित शर्मा से मिलते हुए माओरी समुदाय का एक व्यक्ति(फोटो:@BLACKCAPS )
  • 02/04
    माओरी समुदाय के लोगों के साथ टीम इंडिया का फोटो(फोटो:@BLACKCAPS )
  • 03/04
    (फोटो:@BLACKCAPS )
  • 04/04
    भारतीय टीम के साथ मस्ती करते हुए माओरी समुदाय के लोग(फोटो:@BLACKCAPS )

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमान गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा , हार्दिक पंड्या.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रासवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी. मैच का समय : सुबह 7 . 30 से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×