ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप का पेट्रोल पंप लाइसेंस हो सकता है रद्द, BPCL का नोटिस

इस मामले में जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे और बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द किया जा सकता. ये पेट्रोल पंप पटना में है. भारत पेट्रोलियम ने लाइसेंस रद्द करने के लिए तेजप्रताप को नोटिस जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेज प्रताप पर गैरकानूनी तरीके से पेट्रोल पंप आवंटित कराने का आरोप है. ये पेट्रोल पंप पटना के न्यू बायपास रोड पर है. 2011 में उन्हें इसका लाइसेंस मिला था.

बीजेपी ने की थी जांच की मांग

बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने पेट्रोल पंप के आवंटन पर सवाल खड़े करते हुए ये आरोप लगाया था कि पेट्रोल पंप आवंटित करवाने के लिए तेल कंपनी के एक अधिकारी की मदद से फर्जी कागजात तैयार किए गए थे.

सुशील मोदी के मुताबिक जब 2011 में पेट्रोल पंप के लिए इंटरव्यू के लिए आए थे तब उनके पास न्यू बाइपास रोड पर 43 डिसमिल जमीन नहीं थी.

0

सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि 9 जनवरी 2012 को एके. इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने इसी जगह लालू के छोटे बेटे तेजस्वी को 136 डिसमिल जमीन पट्टे पर दी. उनके मुताबिक पट्टे पर जमीन लेने वाला शख्स इसे किसी दूसरे शख्स को दोबारा पट्टे पर नहीं दे सकता.

अगर तेजप्रताप के पास जमीन नहीं थी तो उन्हें पेट्रोल पंप अलॉट कैसे कर दिया गया? उनके पास तो जमीन का पट्टा भी नहीं था.
सुशील मोदी, नेता, बीजेपी

इस मामले में जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है. अगर वो इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो उनके पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×