ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tej Pratap Yadav ने 9 पत्रकारों को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- बदनाम करते हैं

तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बिहार के कई पत्रकारों पर कार्रवाई की है. पत्रकारों का स्टिंग करने के बाद अब उन्होंने नौ पत्रकारों के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने पत्रकारों को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवल किशोर झा ने यह नोटिस तैयार किया है. कानूनी नोटिस में कुल 9 पत्रकारों का नाम शामिल है, जो कई अलग-अलग चैनलों और वेबसाइट्स से जुड़े हुए हैं.

इसके पहले पत्रकारों का स्टिंग

दो दिन पहले पत्रकार का स्टिंग करने का दावा करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो जारी किया था.

उन्होंने पत्रकार पर खुद को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पूर्व सीएम और 'हम' के नेता जीतन राम मांझी के आवास पर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. वीडियो में तेज प्रताप ने इंटरव्यू लेने आए एक पत्रकार को एक्सपोज करने का दावा किया. तेज प्रताप पहले उस पत्रकार से बात करते नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू लेने की बजाय पत्रकार कैमरा बाहर रखने के बहाने वहां से भाग जाता है. उसके बाद वो उस पत्रकार का पीछा करते हैं और इंटरव्यू लेने के लिए कहते हैं. लेकिन पत्रकार वहां से भाग जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×