ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेचल बनीं राजश्री, कौन है तेजस्वी यादव की दुल्हनिया?

कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दोनों की दोस्ती कई साल पहले हुई थी, जो पहले प्यार में बदली और अब आखिरकार शादी में बदल गई.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) ने अपनी पुरानी दोस्त रेचल से शादी की है. दिल्ली में आयोजित इस शादी में उनके तमाम करीबी दोस्त और मेहमान बुलाए गए थे. जिनमें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी भी शामिल थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ महीनों पहले ही ईसाई धर्म की रेचल को राजश्री का नाम दिया गया है. यानी रेचल अब राजश्री यादव के नाम से जानी जाएंगी. राजश्री का परिवार दिल्ली में रहता है. इसीलिए उनकी शादी का आयोजन दिल्ली में ही किया गया. दोनों का परिवार काफी पहले से एक दूसरे को जानते हैं. इसी के चलते तेजस्वी और राजश्री की भी दोस्ती काफी पुरानी है.

कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दोनों की दोस्ती कई साल पहले हुई थी, जो धीरे धीरे पहले प्यार में बदली और अब आखिरकार शादी में बदल गई.

तेजस्वी यादव की जिनके साथ शादी हो रही है, उन्हें वो काफी पहले से जानते थे. जिसके बाद आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि बताया गया है कि अभी शादी की तैयारी नहीं थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव की तबीयत के चलते ये फैसला लिया गया.

तेजस्वी ने आदर्श कायम किया है- जगदानंद सिंह

दोनों की शादी के बाद बिहार में पार्टी ऑफिस पर आरजेडी के कार्यकर्तांओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, पटाखे फोड़कर और ढोल-बाजे के साथ शादी का जश्न मनाया.

वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, "तेजस्वी यादव ने संस्कृति को अपनाते हुए और संस्कृति की बुराइयों से बचते हुए बिहार के युवाओं को नई राह दिखाई है. तेजस्वी ने आदर्श कायम किया है.

साथ ही बता दें कि साल 2018 में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव की पटना में शादी हुई थी. हालांकि, तेज प्रताप की शादी के उलट इस बार आयोजन को बहुत ही ज्यादा सीक्रेट रखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×