ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: नई सरकार में डिप्टी CM बन सकती हैं तेजस्वी की पत्नी राजश्री, ये है वजह

मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार होंगे, लेकिन डिप्टी सीएम लालू परिवार से हो सकते हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उनके नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनेगी. इसमें मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार होंगे, लेकिन डिप्टी सीएम लालू परिवार से होंगे. सियासी गलियारे में चर्चा चल रही है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी की पत्नी राजश्री बनायी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव इससे पहले नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप के कारण ही बिहार में महागठबंधन टूटा था. इसलिए तेजस्वी की जगह उनकी पत्नी राजश्री को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है, क्योंकि राजश्री पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. वहीं तेजस्वी यादव बैक डोर से संभालेंगे.

नीतीश बने महागठबंधन का हिस्सा

पिछले कई दिनों से बिहार में सियासी उठापठक जारी थी, जो आज खत्म हो गई. आखिरकार मंगलवार को नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का फैसला ले लिया. नीतीश ने बीजेपी को झटका देते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया. अब वे महागठबंधन का हिस्सा बन गये हैं.

बीजेपी हुई हमलावर

वहीं नीतीश कुमार का एनडीए से निकलने के बाद बीजेपी नेता हमलावर हो गए हैं. पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाया. फिर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद राय ने नीतीश का नया सियासी नामकरण किया है. नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को भटकूराम नाम दिया है. साथ ही उन्होंने नीतीश को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार के विकास में बाधक बनने वाले नीतीश कुमार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

इनपुट-तनवीर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×