(अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो मेहरबानी करके उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)
तेलंगाना (Telangana) के नागाकार्नूल जिले में गवर्नमेंट सोशल वेलफेयर स्कूल में पढ़ने वाली क्लास 7 की छात्रा की खुदकुशी से मौत का मामला सामने आया है. यह घटना सोमवार, 6 मार्च की है. बता दें कि छात्रा दलित समुदाय से संबंध रखती है और स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ पर उसे परेशान करने का आरोप लगा है. इसके साथ ही स्कूल के खिलाफ विरोध भी हो रहा है.
The News Minute की रिपोर्ट के मुताबिक अमराबाद पुलिस ने कहा कि छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल मैनेजमेंट का मानना है कि जान गंवा चुकी लड़की ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपने दोस्तों के साथ हुई गलतफहमी से परेशान थी. हालांकि माता-पिता और प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निकिता का संस्था के प्रमुख और कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि माता-पिता को कई घंटे बाद उसकी मौत की जानकारी दी गई थी.
TNM के मुताबिक अचंपेट विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रभारी श्रीनिवास्लू ने कहा कि निकिता का सोमवार को दोपहर 2 बजे निधन हुआ, लेकिन घर वालों को शाम 7 बजे के आसपास इसकी खबर दी गई.
उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का भी सहारा लिया.
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति जो जानते हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मुश्किलों का सामना कर रहा है, तो कृपया उसकी सहायता करें. यहां आत्महत्या रोकथाम संगठनों के कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, जो व्यक्तियों और परिवारों को इमोशनल तरीके से मदद प्रदान करते हैं.
तमिलनाडु
राज्य स्वास्थ्य विभाग का आत्महत्या हेल्पलाइन नंबर: 104
SNEHA आत्महत्या रोकथाम केंद्र - 044-24640050
आंध्र प्रदेश
हेल्पलाइन: 78930 78930
रोशनी: 9166202000, 9127848584
कर्नाटक
Sahai (24-घंटे): 080 65000111, 080 65000222
केरल
मैथरी: 0484 2540530
चितम: 0484 2361161
दोनों 24-घंटे उपलब्ध रहने वाले हेल्पलाइन नंबर हैं.
तेलंगाना
राज्य सरकार का आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर (टोलफ्री): 104
रोशनी: 040 66202000, 6620200
सेवा: 09441778290, 040 27504682 (सुबह 9 से 7 बजे के बीच)
AASARA मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों से निपटने के लिए व्यक्तियों और परिवारों की मदद करता है.
24x7 हेल्पलाइन: 9820466726
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)