ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना में बच्ची से रेप के आरोपी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव,टैटू से हुई पहचान

9 सितंबर को हैदराबाद के सैदाबाद में एक 6 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद (Hyderabad) के सैदाबाद में छह साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी की मौत हो गई है. गुरुवार 16 सितंबर को तेलंगाना के घनपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर आरोपी मृत पाया गया. तेलंगाना पुलिस के डीजीपी ने मृतक के शरीर पर मौजूद निशान के सत्यापन के आधार पर आरोपी की मौत की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर रही थी पीछा

हैदराबाद पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रमेश ने भी आरोपी पल्लकोंडा राजू की मौत की पुष्टि की है. द न्यूज मिनट से बात करते हुए डीसीपी ने कहा, "मुझे बताया गया है कि पुलिस उसका पीछा कर रही थी और उसने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया, वह एक ट्रेन के सामने कूद गया. जानकारी मिलने के बाद इसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा."

बता दें कि शव की जांच और हाथ पर बने टैटू के आधार पर पुलिस ने ये पाया कि ये सैदाबाद रेप-हत्या घटना का आरोपी ही है. दूसरी तरफ तेलंगाना के डीजीपी ने मृत्क के हाथ पर बने टैटू की फोटो ट्वीट की है और लिखा है कि सिंगारेनी कॉलोनी में रेप और मर्डर करने वाले आरोपी का शव घनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक पर मिला है. शरीर पर मिले निशान के आधार पर आरोपी की पुष्टि की गई है. 

बता दें कि 9 सितंबर को हैदराबाद के सैदाबाद में एक 6 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था. बच्ची के साथ पहले रेप किया गया और बाद में हत्या कर दी गई. पुलिस को राजू पर शक था, राजु बच्ची का पड़ोसी था.

9 सितंबर को घटना की खबर मिलने के बाद से तीस वर्षीय राजू फरार था, लेकिन अगले दिन एलबी नगर इलाके के सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा गया था.

10 लाख रुपये का था इनाम

हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इस बीच तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने बयान दिया था कि पुलिस इस मामले के आरोपी को पकड़ेगी और फिर उसका एनकाउंटर कर देगी. मंत्री ने कहा, "हम निश्चित रूप से उसे गिरफ्तार करेंगे और उसका एनकाउंटर करेंगे." मल्ला रेड्डी के बयान से एक दिन पहले राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने भी इसी तरह की मांग उठाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×