ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना: बच्चों को डूबता देख नदी में कूदे परिजन- 5 की मौत,1 लापता

गोदावरी नदी में पूजा और पवित्र स्नान के लिए पहुंचे थे तीन परिवार

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई. यहां गोदावरी नदी में छह लोग डूब गए. यह घटना निजामाबाद जिले के पोचमपहाड़ इलाके में वीआईपी पुष्कर घाट पर हुई. पुलिस ने कहा कि बचावकर्मियों ने पांच शवों को बाहर निकाल लिया है, जबकि छठे व्यक्ति की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों को बचाने के लिए लगाई परिवार ने छलांग

यह घटना तब घटी, जब निजामाबाद जिले के कई हिस्सों से आए तीन परिवारों के सदस्य पूजा और पवित्र स्नान के लिए नदी के किनारे पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो नाबालिग जैसे ही पानी के अंदर गए तो वह डूबने लगे. इसके बाद उनके परिवार और अन्य रिश्तेदारों ने भी उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी.

स्थानीय लोगों ने एक लड़के को तो डूबने से बचा लिया, जबकि पानी में अन्य छह लोग डूब गए. मृतकों की पहचान बी. श्रीनिवास (40), उनके बेटे श्रीकर (14) और सिद्धार्थ (16), राजू (24) और योगेश (16) के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य नाबालिग सुरेश की तलाश अभी भी जारी है.

यहां हर शुक्रवार को बड़ी संख्या में भक्त धार्मिक अनुष्ठानों और पवित्र स्नान के लिए आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×