ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, 1 गिरफ्तार

ग्रेनेड हमले में वांटेड था आतंकवादी  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह सीमा पार के एक हैंडलर के संपर्क में था, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचडब्ल्यू) बाईपास रोड पर ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा गया था.

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, एक व्यक्ति की पहचान जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के निवासी- मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है, लेकिन इस समय वह जम्मू के सुंजवान की पीरबाग कॉलोनी में रह रहा था. अशरफ को रविवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने भी बताया कि उसके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

पुलिस ने एक बयान में कहा, "रिपोर्ट में पता चला है कि 27 दिसंबर 2020 को जम्मू पुलिस ने एनएचडब्ल्यू बाईपास रोड पर एक नाका लगाया था और वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी. देर शाम 7.30 बजे एक व्यक्ति ने संदिग्ध रूप से पुलिस कर्मियों को देखकर नाके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, जो कि एक बैग में छुपाए गए थे."

पुलिस ने बताया कि बाग-ए-बाहु पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के साथ ही यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति लश्कर के संपर्क में था और उसे शहर में ग्रेनेड विस्फोट करने के लिए सीमा पार के संचालकों की ओर से काम सौंपा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा, "हैंडलर और भी कई आतंकवादी गुर्गो के संपर्क में था, जिनकी तलाश जारी है. जम्मू पुलिस की ओर से समय पर कार्रवाई के साथ जम्मू शहर में संभावित आतंकी हमलों को रोक दिया गया है."

यह लश्कर से जुड़ा दूसरा आतंकी मॉड्यूल है, जिसका पदार्फाश पिछले एक हफ्ते में जम्मू पुलिस ने किया है.

लश्कर से जुड़े एक ऐसे ही मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें दो लोगों को एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, एके राइफल की दो मैगजीन, एके राइफल के 60 राउंड और पिस्टल के 15 राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×