ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि मेलारी गांव में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों, स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की टुकड़ी ने गुरुवार देर रात तलाशी अभियान चलाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने  बताया  किस स्थान में आतंकी छिपे हुए थे, जैसे ही वहां सुरक्षाबल पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी के पास से एक एक-47 राइफल और चार बम बरामद हुए हैं.

राजौरी और पुंछ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विवेक गुप्ता ने कहा, "मारे गए आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है. इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है.

बता दें कि 3 जून को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कंगन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे. मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ था.

ये भी पढें- LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे 3 पाक आतंकी, सेना ने मार गिराया

पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है.कुछ दिन पहले ही नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के दौरान पाकिस्तान के तीन आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- पुलवामा: जैश के तीन आतंकवादी ढेर, एक आतंकी पाकिस्तानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×