जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, इस एनकाउंटर में 5 आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि, J & K पुलिस के इनपुट पर आज सुबह एक जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया.अब तक 5 आतंकवादियों को मार दिया गया है, कोई कोलैटरल डैमेज नहीं हुई है. ऑपरेशन अभी भी जारी है
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस ऑपरेशन को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की 178वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त रूप से शुरू किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)