ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ठांय-ठांय’ करने वाले सब इंस्पेक्टर मनोज एनकाउंटर में हुए जख्‍मी

मुंह से ‘ठांय-ठांय’ करने वाले पुलिस अफसर खुद हो गए एनकाउंटर का शिकार.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में एनकाउंटर में 'ठांय ठांय' कर बदमाशों को डराने वाले यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार एक एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए हैं.

'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार सुबह की है, जब यूपी के अलिया नेकपुर गांव में एनकाउंटर चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्टूबर 2018 में एक 13 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संभल जिले में एक एनकाउंटर के दौरान पुलिस की पिस्तौल जाम हो गई थी. तब बदमाशों को डराने के लिए सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने 'ठांय-ठांय' की आवाज निकाली थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

ये रहा वीडियो :

बहादुरी के लिए मिलेगा सम्मान

यूपी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को बहादुरी के लिए सराहा है और उनका नाम यूपी पुलिस सम्मान के लिए डायरेक्टर जनरल के पास लिए भी भेजेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को संभल जिले के कुख्यात अपराधी सद्दाम को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. सद्दाम लूट, चोरी और हत्या की कोशिश जैसे 15 केसों में वॉन्टेड था. जब उसे पुलिस ने रोका, उस वक्त वो अपने साथी अकरम के साथ अस्मोली की तरफ जा रहा था.

उन दोनों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस गोलीबारी के दौरान सद्दाम के पैर में एक गोली लग गई, पर उसका साथी अकरम फरार हो गया. इसी गोलीबारी में मनोज कुमार के हाथ में गोली लगी और वो घायल हो गए. वे अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टे, कुछ कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद किए हैं.

पुलिस ने IPC की धारा 307(हत्या की कोशिश) और 411(चोरी का सामान खरीदने) के केस दर्ज कर लिए हैं. सद्दाम के खिलाफ आर्म्स एक्ट भी लगा दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×